Sunday, September 11, 2011

विकलांगता और समाज

अभी हाल ही में एक मित्र के ब्लॉग पर विकलांगता से जुड़े मुद्दे के बारे में पढ़ा था| वह उनके विवाह से सम्बंधित था| पोस्ट पढ़कर मन काफी आहात हुआ, लगा की जैसे यह समाज उनके प्रति कितना निष्ठुर हो गया है| हम सब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रूप से समाज के बारे में जब भी सोचते  हैं तो सामान्य दिखने वाले इंसान को ही नोर्मल या स्वस्थ व्यक्ति को ही उसका प्राथमिक हिस्सा मानते हैं| क्यूं??? ऐसा किसने कह दिया की यह दुनिया एक ही तरह के इंसानों के लिए बनी है, बाकी जो भी उस पारिभाषिक तरीके से व्यवहार नहीं करता वह सामान्य नहीं है? हम स्वास्थ (मानसिक और शारीरिक) को तो परिभाषित कर सकते हैं परन्तु सामान्यता या असामान्यता को ठोस रूप से नहीं|
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार "विकलांगता  एक अवारित शब्द है, जिसमें हम  impairments, गतिविधि की सीमाओं, और भागीदारी प्रतिबंध को पैमाने के रूप में रखते हैं| 
Impairments हमारे शारीरिक संरचना में सुचारू रूप से काम करने में समस्या है;  
गतिविधि की सीमा एक व्यक्ति द्वारा एक कार्य या क्रिया निष्पादित करने में कठिनाई का सामना है,
जबकि एक भागीदारी प्रतिबंध जीवन की परिस्थितियों में एक व्यक्ति द्वारा अनुभव की  समस्या है.
इस प्रकार विकलांगता एक जटिल कार्यप्रणाली  है, जो एक व्यक्ति के शरीर की विशेषताओं और समाज में  जीवन-यापन की क्रिया को दर्शाती है
अब आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि द so  called able / normal व्यक्ति अपने जीवन को अच्छे से, ख़ुशी-ख़ुशी बिता रहा है या Disable व्यक्ति| तो हमें विकलांग व्यक्तियों से विवाह के बारे में क्यों नहीं सोचना चाहिए, जबकि उनमें से अधिकतर लोग कई नोर्मल लोगों से अधिक खुश हैं, संतुष्ट हैं, रोज़गार अच्छा है, सरकारी नौकरियों में हैं, कोई ऐब नहीं है, सुन्दर हैं, लालची नहीं हैं, क्रोधी नहीं हैं, सकारात्मक सोच से कार्य करते हैं, समाज में बड़े से बड़ा योगदान करते हैं... और हम???
 एक जागरूक समाज का हिस्सा होने के नाते हम सब को समाज के विभिन्न वर्गों को समझना  और स्वीकार करना होगा| यह वर्गीकरण सभी को सामान रूप से लाभान्वित करने और उस से सम्बंधित कानून बनाने के लिए किया गया है| हमें इसे discrimination के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|

 जब आम नागरिकों के रूप में, विकलांग लोगों के भी समान अधिकार हैं, तो उन्हें अपने दैनिक जीवन में समाज के प्रति  पूर्ण भागीदारी करने के लिएलगातार संघर्ष अपवर्जन और प्रतिबंध का सामना क्यों करना पद रहा है| हमें उनके प्रति  भेदभाव, दुरुपयोग, और गरीबी में सहायक होना चाहिए ना कि बाधक| मैं आप सब से विकलांगता कि विभिन्न प्रकारों और डिग्री के बारे मैं बात नहीं करूंगी, वह हम सब जानते हैं; नहीं स्वीकारते तो मानसिक और शारीरक स्वास्थ में अंतर को!!!
सामान्य दिखने वाले सभी जन निश्चित तौर से स्वास्थ हैं यह ज़रूरी नहीं है|
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार "एक सामान्य मनोस्थिति जिसमें व्यक्ति को अपनी क्षमताओं का अनुभव हो, वह जीवनयापन सामान्य तनाव के साथ भली भांति, सकारात्मक रूप से, उत्त्पदाकता के लिए कर सके| यदि वह समाज में सकारात्मक योगदान कर रहा है, तो वह मानसिक रूप से स्वस्थ है|"
अब आप ही बताईये हम सभी सामान्य दिखने वाले व्यक्तियों  में से कितने स्वास्थ हैं??? हम सभी किसी न किसी परेशानी से झूझ रहे हैं चाहे वह गुस्सा, भय, प्रतिशोध, द्वेष  हो या dipression. तो क्या हम सभी किसी न किसी डिग्री कि विकलांगता में नहीं आते /वर्गीकृत करते?
मैं इस विषय में और लिखना चाहती हूँ, आपका सहयोग और विचार आगे का भाग तय करेंगे!!!

13 comments:

मनोज कुमार said...

बिकुल सही कहा है, हम सब किसी न किसी व्याधि से ग्रसित हैं।

ज़रूर लिखिए। अच्छी चीज़ें पढ़ेने वालों की संख्या से आंकी और रोकी नहीं जाती।

मीनाक्षी said...

आपके विचार पढ़कर अच्छा लगा....काश आप जैसे सभी सोच सकें तो समाज का रूप खूबसूरत हो जाए...

Maheshwari kaneri said...

एक जागरूक समाज का हिस्सा होने के नाते हम सब को समाज के विभिन्न वर्गों को समझना और स्वीकार करना होगा|...बहुत अच्छे विचार हैं आपके कविता जी..आप की तरह सभी सोचे तो हमारे समाज का रुप ही बदल जाएगा... बहुत सुन्दर....

tips hindi me said...

कवित जी,
नमस्कार,
आपके ब्लॉग को "सिटी जलालाबाद डाट ब्लॉगसपाट डाट काम" के "हिंदी ब्लॉग लिस्ट पेज" पर लिंक किया जा रहा है|

अभिषेक मिश्र said...

बिलकुल सहमत हूँ आपसे. वाकई " विकलांगता एक जटिल कार्यप्रणाली है, जो एक व्यक्ति के शरीर की विशेषताओं और समाज में जीवन-यापन की क्रिया को दर्शाती है. " सामान्य से दिखने वाले लोग कई बार ज्यादा असामान्य होते हैं और यह अक्सर दिखता भी रहता है.

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

अमिताभ मीत said...

बहुत बढ़िया ! बहुत ही मत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे को बड़े ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया है ..... बधाई आप को ! Of the so called normals - all of us - most are afflicted by some or the other abnormalcy, though it hasn't yet been identified and categorised by the doctors. And I , for one, know for sure that an impairment that a challenged person faces .... in fact makes him / her more determined / capable to take life head-on.

देवेन्द्र पाण्डेय said...

शारिरिक विकलांगता से मानसिक विकलांगता अधिक दुखद है। हम सभी किसी न किसी विकलांगता से पीड़ित हैं। पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति कम ही दिखाई देते हैं। बढ़िया लिख रही हैं आप..इस पर विषय पर आपके शोध परक आलेख की उम्मीद जगी है।

Arvind Mishra said...

सबसे सही बात यही है कि जो समाज में पूरे उत्तरदायित्व के साथ अपना योगदान दे रहा है वह विकलांग नहीं है ..प्रकारांतर से वही विकलांग है जो समाज पर बोझ बन गया है

Kavita Prasad said...

आप के विचारों और सहयोग के लिए शुक्रिया मीनाक्षीजी, माहेश्वरीजी, विनीतजी, अभिषेकजी, ललितजी, देवेन्द्रजी, अमिताभ जी , मनोजजी और अरविन्दजी|

आभार!!!

ASHOK KUMAR DWIVEDY said...

हम स्वयम दोनो हाथो को 12 वर्षकी आयु में 2 लोगो की जिंदगी बचाने में गवां चुके है। पर समाज के कुछ लोगो का नजरिया सोच हमारे प्रति नकारात्मक रहा,पर हमने भी हार नही मानी। हमने विना किसी कृत्रिम उपकरण के बी काम एल एल बी किया । अधिवक्ता व्यवसाय के साथ हमने दिव्यांग व अन्य पीड़ित के लिए समिति बनाई और हम निःशुलक सेवाएं दे रहे है। हम स्वयम बिना किसी उपकरण के या बदलाव के सामान्य सायकिल, कार,जीप,ट्रेक्टर,चलाते है, हारमोनियम बजाते है,कहना बनाते है, सार्वजनिक जीवन के सारे कार्य बिना बाधा के करते हुए सुखी व विवाहित जीवन बिता रहे है । लिखना कम्प्यूटर टाइपिंग आदि सामान्य कार्य है। हम उनकी ओर क्यो देखे जो नकारात्मक सोच रखते है असल मे वही दिव्यांग है। हम सकारात्मक सोच के साथ जीवन जिये तो नकारात्मक सोच वालो को भी नतमस्तक होना पड़ेगा। हमे स्वयमसक्ष्म व समर्थ बनना पड़ेगा तभी दुसरे हमारे साथ आने के लिए ततपर दिखेंगे ।

PRATAP SINGH SISODIA said...

नमस्कार जी ,
मैं स्वयं विकलांगता से ग्रसित हूँ और उच्च न्यायलय इलाहाबाद में वकालत क्र रहा हूँ दिव्यांग लोगों की निःशुल्क सहायता करता हूँ इसके लिए "दिव्यांग दर्पण" नामक पत्रिका का संपादन भी रहा हूँ आप लेख भेज सकते हैं संपर्क-9457053448

PRATAP SINGH SISODIA said...

उत्कृष्ट लेख के लिए हार्दिक बधाई